अग्निपथ योजना - भाजपा नेताओं ने बताया दूरदर्शी, ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय

Last Updated 15 Jun 2022 05:47:52 AM IST

केन्द्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने सेना के तीनों अंगों - थल सेना, वायु सेना और नौसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा की गई नई पहल 'अग्निपथ योजना' की सराहना करते हुए इसे दूरदर्शी, ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला बताया है।


गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने 'अग्निपथ योजना' को क्रांतिकारी पहल बताते हुए इसे भारत की युवाशक्ति को अनुशासित, स्किल्ड, फिट एवं आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला दूरदर्शी निर्णय करार दिया तो वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इससे युवाओं को खुद को अनुशासित करने में मदद मिलेगी और देश को भी फायदा होगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए 'अग्निपथ योजना' की घोषणा की है। इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा।

सरकार के इस फैसले को क्रांतिकारी बताते हुए शाह ने आगे कहा, 'अग्निपथ योजना' एक क्रांतिकारी पहल है। इसमें साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11.71 लाख रुपये कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।

उन्होंने 'अग्निपथ योजना' को युवाओं के लिए अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर बताते हुए कहा कि भारत की युवाशक्ति को अनुशासित, स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।



भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने हमारे युवाओं को एक निश्चित अवधि के लिए सैन्य बलों में सेवा की अनुमति देने के तहत 'अग्निपथ योजना' की घोषणा की है। इससे हमारे युवाओं को स्वयं को अनुशासित करने और देश की प्रभावी ढंग से सेवा करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने भी इस योजना की जमकर तारीफ की तो वहीं भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसे देश और देश की सशस्त्र सेनाओं को मजबूत बनाने वाला ऐतिहासिक निर्णय बताया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment