सोना तस्करी मामला: केरल सीएम के खिलाफ प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

Last Updated 13 Jun 2022 03:09:24 PM IST

केरल सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश द्वारा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके परिवार पर कैश लेने का आरोप लगाने के बाद विपक्षी ने सीएम पर इस्तीफे के लिए दबाब बनाना शुरू कर दिया है। विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।


केरल सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश

पिछले हफ्ते, स्वप्ना ने खुलासा किया था कि विजयन, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की मुद्रा और सोने की तस्करी में अहम भूमिका थी। इसके बाद से ही कांग्रेस और भाजपा विजयन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों को विजयन की अध्यक्षता में किसी भी समारोह में काले मास्क या काले पोशाक पहनने पर रोक लगा दी है।

शनिवार को काले झंडे लहराए जाने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment