सोनिया ने ईडी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा
Last Updated 08 Jun 2022 05:39:24 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में पेश होने के लिए ईडी से और समय मांगा है, क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं।
![]() कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी |
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी गत बृहस्पतिवार को कोरोना से संक्रमित हुई थीं और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।
ईडी ने 75 वर्षीय सोनिया गांधी को आठ जून को तलब किया है।
कथित धनशोधन के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
| Tweet![]() |