सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी कोरोना वायरस से संक्रमित, लोगों से की ये अपील

Last Updated 03 Jun 2022 11:51:34 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वा़ड्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं।


सोनिया के बाद प्रियंका भी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को अपने घर पर ही पृथकवास में कर लिया है।’’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह करती हूं जो मेरे संपर्क में आये हैं।’’



इससे एक दिन पहले ही सोनिया गांधी और के सी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आयी थी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरूवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment