हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे, हाल ही में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

Last Updated 31 May 2022 03:49:03 PM IST

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक और गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल गुरुवार को भाजपा में शामिल होंगे।


हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे (फाइल फोटो)

भाजपा प्रवक्ता भरत डांगर ने कहा कि पटेल, अपने समर्थकों के साथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे भाजपा में शामिल होंगे।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि श्वेता ब्रह्मभट्ट का भी उसी दिन भाजपा में शामिल होना तय है। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिह्न् पर मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान उनकी उनसे आमने-सामने मुलाकात हुई थी।

इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पास नेता अल्पेश कथिरिया ने कहा, "मुझे मीडिया से इसके बारे में पता चला। हार्दिक ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है। मैं उन्हें नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। उनमें सुनिश्चित करना होगा कि पाटीदारों के खिलाफ मामले वापस लिए जाएं और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।"

आईएएनएस
अहमदाबादHardik patel will join BJP on 2nd june 2022


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment