नोटबंदी पर विपक्षी दलों ने केंद्र पर साधा निशाना

Last Updated 30 May 2022 04:49:01 AM IST

नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों ने रविवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2016 के इस कदम की एकमात्र ‘दुर्भाग्यपूर्ण सफलता’ भारत की अर्थव्यवस्था का ‘डूबना’ है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

गांधी ने आरबीआई की वाषिर्क रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 500 रुपये के जाली नोट में 100 प्रतिशत और 2,000 रुपये के जाली नोट में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ये दोनों नोट 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद जारी किए गए थे।

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘नोटबंदी की एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण सफलता भारत की अर्थव्यवस्था का डूबना है।’ तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ‘ब्रायन ने भी आरबीआई की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

टीएमसी नेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमस्कार। नोटबंदी याद है? आपने नोटबंदी पर क्या वादा किया था कि सभी जाली मुद्रा खत्म हो जाएगी। यहां आरबीआई की नयी रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि जाली नोट की संख्या बढ़ गई है।’ 

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुव्रेदी ने भी आरबीआई की रिपोर्ट को लेकर मोदी नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘नोटबंदी के फायदों में से एक को महसूस किया जा रहा है।’

प्रधानमंत्री ने काले धन की समस्या खत्म करने और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के घोषित उद्देश्य के साथ आठ नवंबर, 2016 को 1,000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment