गुजरात में दलित की बारात पर हमला, 4 घायल

Last Updated 26 May 2022 08:17:15 PM IST

उच्च जाति (ठाकोर) समुदाय के कई सदस्यों ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक दलित दुल्हन पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


अहमदाबाद में एक दलित दुल्हन पर कथित तौर पर हमला

गुरुवार दोपहर दुल्हन तारा जगदीश परमार की शादी राहुल हरेश परमार से होनी थी। जब बारात गांव के बाहरी इलाके में पहुंची, तो दुल्हन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दूल्हे और उसके परिवार के स्वागत के लिए पहुंची।

दुल्हन के पिता जगदीश परमार ने आरोप लगाया कि जैसे ही बारात ठाकोरवास इलाके के पास पहुंची, लाठियों और अन्य हथियारों से लैस करीब 40 लोगों ने पथराव कर जुलूस पर हमला कर दिया।

जगदीश ने कहा कि गांव ने घोड़ों पर बारात पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है, इसलिए उनकी बेटी और परिवार के सदस्य डीजे संगीत के साथ पैदल चले, फिर भी ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही डेट्रोज और आसपास के थानों के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया।

अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक एनडी चौहान ने कहा, "तारा और राहुल की शादी पुलिस सुरक्षा में हुई और स्थिति नियंत्रण में है।"

चौहान ने कहा कि दुल्हन के परिवार ने शादी खत्म होने के बाद ही शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा कि डीजे बजाने को लेकर ठाकोर समुदाय और दलित परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण झड़प हुई, जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए।

बहरहाल, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment