जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी घायल
Last Updated 24 May 2022 06:52:20 PM IST
श्रीनगर में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर का एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया। हमले में पुलिसकर्मी की बेटी भी घायल हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद |
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के अंचार इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी और उनकी बेटी पर गोलीबारी की।
सूत्रों के अनुसार, "इस हमले में पुलिसकर्मी और उनकी बेटी को गोली लगी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हमले से बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।"
एक सूत्र ने कहा, "शहीद पुलिसकर्मी की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।"
| Tweet![]() |