संसद और हर प्रांत में वंशवाद की पार्टी है भाजपा : कांग्रेस

Last Updated 07 Apr 2022 01:41:57 AM IST

कांग्रेस ने ‘परिवारवाद’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी दलों पर निशाना साधे जाने के बाद बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि संसद और हर प्रांत में भाजपा वंशवाद की पार्टी है।


कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, रणदीप सुरजेवाला

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री और उनकी सरकार महंगाई, भुखमरी, किसानों की स्थिति और अर्थव्यवस्था की हालत पर नहीं बोल पा रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, 8 साल के शासन में 41 साल पुरानी पार्टी ने देश को दी कमरतोड़ महंगाई! भयंकर बेरोज़गारी! भीषण भुखमरी! खेती-किसानी पर हमला! डूबती अर्थव्यवस्था! एमएसएमई पर तालाबंदी! चौतरफ़ा नफ़रत!

धर्म पर बंटवारा! सिफऱ् जुमले! पर वो ये बात नहीं करेंगे। सुरजेवाला ने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री बात करेंगे 70 साल की, जबकि (1977-80,1989-91, 2000-04,2014-22) लगभग 20 साल उन्हीं का शासन रहा।

बात करेंगे वंशवाद की, जबकि संसद सहित हर प्रांत में वंशवाद की पार्टी वो खुद है। बात करेंगे राष्ट्रवाद की, जबकि देश की सरज़मीं पर चीन के जबरन कब्ज़े को वो नहीं खदेड़ेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा, भाजपा जहां ‘राष्ट्र भक्ति’ को समर्पित है वहीं विरोधी दलों का समर्पण ‘परिवार भक्ति’ के प्रति है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment