हिजाब विवाद में कूदा जवाहिरी

Last Updated 07 Apr 2022 01:22:58 AM IST

अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने भारत को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद का इस्तेमाल करते हुए कहा ‘हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा।’


हिजाब विवाद में कूदा जवाहिरी

आतंकी संगठन ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है और इसे अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने सत्यापित किया है। अरबी भाषा में जारी किए गए इस वीडियो क्लिप में एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी ‘सबटाइटल’ (अनुवाद) उपलब्ध कराया है। यह ग्रुप ेत लोगों की सर्वोच्चता का दावा करने वालों और जिहादी संगठनों की गतिविधियों की ऑनलाइन निगरानी करता है।
वीडियो क्लिप में जवाहिरी ने फरवरी की शुरुआत में अपने कालेज में हिजाब का विरोध कर रहे छात्रों के एक समूह का मुकाबला करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ भी की है। इस वीडियो ने जवाहिरी की प्राकृतिक कारणों से मौत हो जाने के बारे में अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है। पिछले छह महीने में अलकायदा प्रमुख का यह दूसरा वीडियो है, जिसमें मुख्य रूप से हिजाब विवाद का जिक्र किया गया है।
विश्व के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल जवाहिरी ने कहा, ‘‘..हमें खुद को घेरे रखने वाले भ्रम को दूर करना होगा..हमें भारत के मूर्तिपूजक ¨हदू लोकतंत्र के ढकोसले से छले जाने को अवश्य रोकना होगा, जो कुछ शुरू हुआ है वह मुस्लिमों के दमन का तरीका ही है।’’ भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों को संबोधित करते हुए जवाहिरी ने कहा कि उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वास्तविक दुनिया में ‘मानवाधिकार’ या ‘संविधान का सम्मान’ या ‘कानून’ नाम की कोई चीज नहीं है।

अलकायदा सरगना ने कहा, ‘‘..यह छल करने की वही साजिश है, जिसका पश्चिमी देशों ने हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया है, जिसकी सही प्रकृति फ्रांस, हॉलैंड और स्विटरजरलैंड ने उस वक्त सामने ला दी, जब उन्होंने हिजाब को प्रतिबंधित कर दिया, जबकि सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होने की इजाजत दे दी।’’

चीन से लेकर इस्लामी मुगारेब तक के मुस्लिमों की एकजुटता का आह्वान करते हुए जवाहिरी ने कहा, ‘‘हमें सिर्फ अल्लाह पर भरोसा करना चाहिए और एक दूसरे की सक्रियता से मदद करनी चाहिए।’’ जवाहिरी ने कहा, ‘‘हमें अवश्य समझना चाहिए कि जो सरकारें हम पर थोंप दी गई, खासतौर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में, वे हमें नहीं बचाएंगी, बल्कि वे उन दुश्मनों को बचाएंगी जिन्होंने उन्हें हमसे लड़ने की ताकत दी है।’’

मुस्कान के पिता ने कहा, हम भारत में शांतिपूर्वक रह रहे हैं

हिजाब का बचाव करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ करने वाले अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के वीडियो बयान से दूरी बनाते हुए मुस्कान के पिता ने आतंकी संगठन प्रमुख के बयान को गलत बताया और कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य भारत में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। मुस्कान के पिता ने इस बात का जिक्र किया कि इस तरह की घटनाएं परिवार की शांति में खलल डालने वाली हैं। पुलिस एवं राज्य सरकार सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर सकती है। जवाहिरी की वीडियो क्लिप के बारे में मोहम्मद हुसैन खान ने कहा, हम इस वीडियो के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। हम नहीं जानते कि वह कौन है। मैंने उसे आज पहली बार देख..हम यहां प्रेम एवं भाईचारा के साथ रह रहे हैं। जवाहिरी द्वारा वीडियो में मुस्कान की तारीफ किए जाने के बारे में उन्होंने कहा, लोग जो चाहें कह सकते हैं..यह अनावश्यक परेशानी पैदा कर रहा है। हम देश में शांतिपूर्वक रह रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वह इस बारे में बात करे क्योंकि वह हमसे संबद्ध नहीं है..यह गलत है, यह हमारे बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश है।

भाषा
नई दिल्ली/मांडया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment