अब 18+ को बूस्टर खुराक देने की तैयारी

Last Updated 22 Mar 2022 01:17:25 AM IST

विश्व के कई भागों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सामने आने वाली दिक्क्तों के मद्देनजर सरकार 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोरोना रोधी टीके की बूस्टर खुराक की अनुमति दिए जाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अब 18+ को बूस्टर खुराक देने की तैयारी

वर्तमान में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और 60 साल से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को टीके की बूस्टर खुराक दी जा रही है।

सूत्रों ने कहा, विश्व के कई भागों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सामने आने वाली दिक्क्तों के मद्देनजर सरकार 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोरोना रोधी टीके की बूस्टर खुराक की अनुमति दिए जाने पर विचार कर रही है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment