पंजाब : 94 वर्षीय बादल ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा

Last Updated 31 Jan 2022 08:19:20 PM IST

पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को पंजाब के मुक्तसर जिले की विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव में 94 साल के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं।


शिअद के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा

लांबी निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे बुजुर्ग बादल 1995 से 2008 तक शिअद के अध्यक्ष रहे।

बादल ने इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह को 22,770 मतों से हराकर जीता था।

अकाली मुखिया ने 1997 में लांबी से चुनाव लड़ना शुरू किया था और इस सीट को 28,728 मतों से, 2002 में 23,929 मतों से, 2007 में 9,187 मतों से चुनाव जीता था।

2012 में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 24,739 मतों से हराया था।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment