जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अपहृत लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Last Updated 27 Jan 2022 06:12:08 PM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर जिले से एक अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
![]() जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अपहृत लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार |
पुलिस ने कहा, "14 जनवरी को थाना जकुरा को दनिहामा गांव के निवासी से लिखित शिकायत मिली कि उसकी 20 साल की बहन खरीदारी करने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी।"
"एक लापता रिपोर्ट दर्ज की गई थी और बाद की जांच से पता चला कि लापता लड़की का अपहरण रावलपोरा श्रीनगर के मुहम्मद साहिल कुमार ने किया था।"
पुलिस सूत्रों ने कहा, "जाकुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और तकनीकी साक्ष्य की मदद से अपहृत लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।"
| Tweet![]() |