73वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Last Updated 26 Jan 2022 09:35:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकानाएं दी।

मोदी ने टवीट किया, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद

देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित किया जा रहा है।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले जवानों को बधाई देते हुए श्रद्धांजलि दी।

मंत्री ने कहा, "मैं उन सभी सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने भारतीय गणराज्य के गौरव, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।"

उन्होंने आगे सभी देशवासियों से स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए इस दिन संकल्प लेने को कहा।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है।

उन्होंने कहा, "हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना।"

इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया और इसे "हम सभी के लिए सामान्य, हमारी भारतीयता का जश्न मनाने का अवसर" बताया।
 

 

ऐजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment