कोहरे की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन, राजधानी समेत 5 ट्रेनें लेट, 2 एक्सप्रेस रद्द

Last Updated 15 Jan 2022 12:14:51 PM IST

कोहरे का असर शनिवार को ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। इस वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 5 पांच रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। राजधानी और स्पेशल ट्रेन भी 3 घण्टे देरी से चल रही हैं। वहीं दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है।


(फाइल फोटो)

कोहरे के कारण स्पेशल और प्रीमियम ट्रेने भी शनिवार को कई घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे के अनुसार 12309 पटना राजधानी करीब 1 घंटे 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। ये ट्रेन पटना के राजेन्द्र नगर से दिल्ली आ रही है। वहीं एक अन्य ट्रेन 1293 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है । इसके साथ ही 12559 बनारस से दिल्ली आने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है।

उड़ीसा के पुरी से दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे 36 मिनट की देरी से चल रही है। 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 12 मिनट लेट है। वही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12565 करीब 1 घंटे 40 मिनट लेट है । इसके साथ ही नई दिल्ली आने वाली 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 40 मिनट लेट है। डिब्रूगढ़ गुवाहाटी से नई दिल्ली आने वाली 12423 करीब 51 मिनट देरी से चल रही है। जबकि कानपुर से नई दिल्ली आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को शनिवार को रद्द कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार आने वाली 12557 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 2 घंटे की देरी से चल रही है इसके साथ ही प्रतापगढ़ से दिल्ली आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट लेट है वही मुंबई से नई दिल्ली आने वाली 12951 तेजस एक्सप्रेस 25 मिनट लेट रही।

भुवनेश्वर से नई दिल्ली आने वाली 22823 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से चल रही है। इस्लामपुर से पटना होते हुए नई दिल्ली पहुंचने वाली मगध एक्सप्रेस 20808 करीब 1 घंटे देरी से चल रही है। जबकि गुवाहाटी के पास कामाख्या से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को शनिवार को रद्द कर दिया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment