Army Day 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी व अन्य नेताओं ने सेना दिवस की दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा में भारतीय सेना के योगदान की सराहना की।
![]() |
इस अवसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मौजूदा और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सेना दिवस की शुभकामनाएं। राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका रही है। हमारे जवानों ने सीमाओं की रक्षा करने और शांति बरकरार रखने के दौरान पेशेवर रवैये, बलिदान और बहादुरी का परिचय दिया. आपकी सेवा के लिए देश आपका आभारी है। जय हिंद.’
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा, "सेना दिवस के अवसर पर, विशेष रूप से हमारे साहसी सैनिकों, सम्मानित दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारतीय सेना अपनी बहादुरी और व्यावसायिकता के लिए जानी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान के साथ शब्द न्याय नहीं कर सकते।"
Greetings to Army personnel and veterans on Army Day. Indian Army has been pivotal in ensuring national security. Our soldiers have displayed professionalism, sacrifice and valour in defending borders and maintaining peace. The nation is grateful for your service. Jai Hind!
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2022
"भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल इलाकों में सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित मानवीय संकट के दौरान साथी नागरिकों की मदद करने में सबसे आगे रहते हैं। भारत को विदेशों में भी शांति मिशनों में सेना के शानदार योगदान पर गर्व है।"
Best wishes on the occasion of Army Day, especially to our courageous soldiers, respected veterans and their families. The Indian Army is known for its bravery and professionalism. Words cannot do justice to the invaluable contribution of the Indian Army towards national safety. pic.twitter.com/UwvmbVD1hq
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022
अपनी शुभकामनाएं देते हुए राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "हमारी सेना ने देश की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता में अडिग, एक साहसी और पेशेवर बल के रूप में खुद को प्रतिष्ठित किया है। राष्ट्र को भारतीय सेना पर गर्व है।"
Greetings and best wishes to all Indian Army personnel and their families on the special occasion of Army Day.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2022
Our Army has distinguished itself as a courageous and professional force, unwavering in their commitment to defend the country. The nation is proud of the Indian Army.
इससे पहले दिन में, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सेना दिवस के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: 74वें सेना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/IVkfAMjStr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
| Tweet![]() |