कोरोना की बदलती चाल पर केंद्र ने राज्यों को चेताया

Last Updated 11 Jan 2022 02:34:57 AM IST

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक, सक्रिय मामलों में से केवल 5-10 फीसद लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की दरकार पड़ रही है।


कोरोना की बदलती चाल पर केंद्र ने राज्यों को चेताया

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना की स्थिति बदल रही है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे सक्रिय मामलों की संख्या और कुल संख्या की स्थिति पर नजर रखें।

केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि दूसरी लहर में सक्रिय मामलों के 20-23 % को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी थी। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अचानक बढ़ सकती है।

वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स (सीवीसी) रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं। कई राज्यों की तरफ से केंद्र को कहा गया था कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सीवीसी का टाइम है। इसके बाद केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को यह पत्र लिखा है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए, 46,569 रिकवरी हुई और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment