भड़काऊ भाषण : शीघ्र सुनवाई करने पर शीर्ष कोर्ट सहमत
Last Updated 11 Jan 2022 02:45:40 AM IST
उच्चतम न्यायालय ने हरिद्वार एवं दिल्ली के ‘धर्म संसद’ कार्यक्रमों में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक एवं भड़काऊ भाषणों को लेकर दायर याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई की गुहार सोमवार को स्वीकार कर ली।
![]() उच्चतम न्यायालय |
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ‘विशेष उल्लेख’ के तहत जनहित याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।
शीर्ष अदालत ने पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद तथा अन्य की याचिकाओं पर शीघ सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की।
सिब्बल का पक्ष सुनने के बाद पीठ कहा, हम इस पर गौर करेंगे।
| Tweet![]() |