दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, सर्दी में हो रही मॉनसून वाली बारिश, जलभराव की समस्या शुरू

Last Updated 08 Jan 2022 10:18:38 AM IST

देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ रात भर बारिश होती रही। सर्द मौसम के बीच हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव होना शुरू हो गया है।


दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, सर्दी में हो रही मॉनसून वाली बारिश

दिल्ली एनसीआर में सर्द मौसम के बीच हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव होना शुरू हो गया है। देर रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही, जिसके कारण दिल्ली के मंडावली अंडरपास में जलभराव हुआ है, जिसके कारण गुजरने वाले लोगों को समस्या हो रही है।

वहीं दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भी जलभराव की स्थिति देखी गई है।

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।



मौसम विभाग ने बताया कि, पंजाब, हरयाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश होगी। इसका असर पूरी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, रेवाड़ी, बावल, नूंह (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत ( यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में रहेगा।

फिलहाल दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में बारिश हो रही है। नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है, गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।

आईएमडी बुलेटिन ने कहा, "उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अरब सागर से निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में उच्च नमी आ रही है और अगले 2-3 दिनों के दौरान जारी रहने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत में निचले क्षोभमंडल स्तर पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं का संगम होने की संभावना है।"

"पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी तक हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद काफी कमी आएगी। 11 जनवरी तक मध्य प्रदेश में और 9 से 11 के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट से हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है।"

आईएमडी ने उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्वी मध्य प्रदेश, 9 और 10 जनवरी को विदर्भ में और 10 जनवरी और 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बढ़ी बारिश/बर्फबारी: आईएमडी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। हालांकि, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति नहीं बनेगी।



आईएमडी की चेतावनी में कहा गया है, "पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की / मध्यम वर्षा / बर्फबारी 9 जनवरी तक होगी और उसके बाद काफी कम हो जाएगी। शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगह भारी वर्षा / बर्फबारी की उम्मीद है।"

9 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

"एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण अफगानिस्तान और निचले और मध्य ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में पड़ोस के साथ ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों में ट्रफ के साथ स्थित है। प्रेरित चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे दक्षिण पाकिस्तान में निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों पर स्थित है।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment