मौसम कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी की एडवाइजरी

Last Updated 06 Jan 2022 05:47:14 PM IST

स्थानीय मौसम विभाग (एमईटी) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के लिए नारंगी रंग की मौसम चेतावनी जारी की, जिसमें शुक्रवार शाम से शनिवार देर रात तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।


मौसम कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आज एक बयान जारी कर कहा, "आईएमडी ने 8 जनवरी के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए नारंगी रंग का मौसम वार्निग जारी की है।

लोटस ने कहा, "जैसा कि अपेक्षित था, आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम में काफी सुधार हुआ।"

"एक और तीव्र वर्षा (भारी से बहुत भारी) बारिश/बर्फ, 7 जनवरी की शाम/ 8 जनवरी की रात तक होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में 9 तारीख से धीरे-धीरे सुधार होगा।"

"यह 8 तारीख को सतह और हवाई परिवहन को प्रभावित कर सकता है। इससे संवेदनशील स्थानों पर हिमस्खलन/भूस्खलन हो सकता है।"

उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात सलाह का गंभीरता से पालन करना चाहिए।

निदेशक ने साथ ही लोगों से कमरों में उचित वेंटिलेशन बनाए रखने की सलाह दी।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment