पैंगोंग झील पर चीन के पुल बनाने की खबरों को लेकर राहुल का पीएम पर निशाना

Last Updated 05 Jan 2022 01:55:17 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट पैंगोंग सो (झील) पर चीन द्वारा पुल का निर्माण किए जाने संबंधी खबरों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी ‘खामोशी’ की गूंज बहुत तेज है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (File photo)

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री की खामोशी की गूंज बहुत तेज है। हमारी जमीन, हमारे लोग और हमारी सीमाएं इससे कहीं बेहतर की हकदार हैं।

कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया, उसमें दावा किया गया है कि चीन एलएसी के बहुत निकट एक पुल का निर्माण कर रहा है, जो झील के उत्तरी किनारे को दक्षिणी किनारे से जोड़ेगा।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी पुल के निर्माण से संबंधित एक खबर को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, चीन चाहे उकसाए, पैंगोंग सो पर पुल बनाए, डेपसांग में वाई जंक्शन तक कब्ज़ा करे, गोगरा हॉट स्प्रिंग्स पर कब्ज़ा करे, अरुणाचल प्रदेश में सैन्य गांव बसाए, डोकलाम इलाके में नए निर्माण करे.. पर मोदी जी चुप हैं ! यही है चीन को लाल आंख दिखाने की नीति?

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment