Vaishno Devi Stampede: श्राइन बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे ले सकते हैं अपनों की जानकारी

Last Updated 01 Jan 2022 11:16:27 AM IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 14 अन्य घायल हो गए।


अधिकारियों ने शनिवार को माता वैष्णो देवी तीर्थ के भक्तों के परिवारों और दोस्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है, जहां भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। हेल्पलाइन नंबर हैं: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर:

01991-234804

01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर:

पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182

पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295

डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष

01991245763/9419839557।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सभी मृतक परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राशि की घोषणा की। पीएमओ ने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को यह राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। आज की भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, "जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू के सदस्य होंगे।"

यह भगदड़ शनिवार तड़के करीब 2.45 बजे हुई जब नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment