तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाए सरकार: तोगड़िया

Last Updated 26 Dec 2021 04:28:41 AM IST

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।


अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया (File photo)

कस्बा उसावां में पत्रकारों से बातचीत में तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि तब्लीगी जमात पर बैन लगाया जाना चाहिए और दो बच्चों को लेकर जनसंख्या नियंत्रण कानून पास किया जाना चाहिए।

केन्द्र सरकार को दी नसीहत, काम करके दिखाओ

केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा ‘जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाओ, काशी-मथुरा पर कानून बनाकर काशी मथुरा के मंदिर बनाओ।

तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाओ और किसानों के फसल के न्यूनतम दाम का कानून बनाओ।

हिंदुत्व की बातें करना बंद करो बल्कि काम करके दिखाओ।’ उन्होंने कहा कि कानून ऐसा बनाया जाए कि दो से ज्यादा बच्चे वालों को मुफ्त अथवा सस्ता अनाज के अलावा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाये।

उनके बच्चे को सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल में सेवा नहीं मिले। बैंकों की लोन सुविधा, सरकारी नौकरी के लिये आवेदन से बेदखल किया जाये। चुनाव लड़ने नहीं दिया जाए। इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो उनका मताधिकार भी छीन लिया जाए।

वार्ता
बदायूं


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment