निलंबित सांसदों को लेकर बैठक: केवल कुछ विपक्षी दलों को बुलाने पर बोले खड़गे- विपक्ष को बांटना चाहती है सरकार
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार 12 सांसदों के निलंबन को लेकर चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए केवल कुछ दलों को बुलाकर विपक्ष को विभाजित करने की कोशिश कर रही है।
![]() सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए : खड़गे (फाइल फोटो) |
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर नारेबाजी की, जिसके बाद सभापति को यह कदम उठाना पड़ा।
इससे पहले आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद के दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं की बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई।
बैठक में 12 सदस्यों का निलंबन रद्द करने, लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर चर्चा हुई। संसदीय कार्य मंत्री के विपक्षी दल के नेताओं को निमंत्रण देने के विषय पर भी चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
बैठक के बाद विपक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई बैठक का बहिष्कार किया। जोशी ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सदन में गतिरोध समाप्त करने का आह्वान किया है।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सरकार विपक्ष को विभाजित करने की साजिश कर रही है, लेकिन पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हैं। इसे सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।"
वह संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा विपक्षी दलों की सोमवार को बैठक बुलाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनके सांसदों को पिछले महीने शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
जोशी ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, माकपा को सदन के पहले दिन से जारी गतिरोध को खत्म करने का आह्वान किया था।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुझाव दिया था कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए क्योंकि इस सप्ताह सदन ठीक से काम नहीं कर सका।
निलंबित सांसदों से माफी की मांग करते हुए सदन के नेता पीयूष गोयल ने आरोप लगाया था कि मार्शलों पर हमला करने और महिला मार्शलों के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद भी वरिष्ठ विपक्षी सदस्यों में पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, "सरकार उनके अनुरोध पर विचार करने के लिए तैयार है बशर्ते वे माफी मांगें।"
शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से कांग्रेस,तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और माकपा को निमंत्रण भेजा गया है। यह बैठक सोमवार सुबह 10 बजे बुलाई गई है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि चार दल जिनके सांसदों को निलंबित किया गया है समूचा विपक्ष नहीं हैं।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोशी को लिखे पत्र में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने सभी विपक्षी नेताओं के बजाय केवल चार दलों को आमंत्रित किया।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ''एक ऐसी सरकार का सोमवार सुबह का 'स्टंट' जोकि संसद को संचालित नहीं होने देना चाहती। सरकार ने उन चार दलों के नेताओं को बुलाया है जिनके 12 राज्यसभा सदस्यों को मनमाने तरीके से निलंबित कर दिया गया।''
| Tweet![]() |