भारत में बड़े फिदायीन हमले की तैयारी में पाकिस्तान
कंगाली की किस्ती पर सवार और खित्ते में अमन का राग अलापने वाला पाकिस्तान भारत के खिलाफ 14 वर्ष के उम्र के 300 से ज्यादा बच्चों को बलि के मोहरे के लिए तैयार कर रहा है।
![]() भारत में बड़े फिदायीन हमले की तैयारी में पाक |
इसमें 40 से ज्यादा कसाब की तरह वह फिदायीन हमलावर तैयार करना चाहता है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पीओके से लेकर पाक पंजाब तक 27 नए ट्रेनिंग सेंटर बने हैं जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में किसी बड़े फिदायीन हमले के फिराक में है।
इसके लिए 300 से ज्यादा बच्चों को बलि के मोहरे के लिए तैयार कर रहा है। आईएसआई ने पीओके से पंजाब तक 27 जगहों पर ट्रेनिंग कैम्प बनाया है जहां 14 साल के बच्चों को आतंकी ट्रेनिंग दी जा रही है।
इन बच्चों के हाथों में आईएसआई द्वारा किताब के बदले तुर्की और चीन निर्मिंत आधुनिक हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। आईएसआई इनमें से करीब 40 कसाब जैसे आतंकी तैयार करना चाहता है ।
खुफिया सूत्रों के अनुसार ‘पीओके टू कश्मीर’ साजिश के तहत आईएसआई भारत में बड़े फिदायीन हमले की फिराक में है। आईएसआई ने पीओके के मुजफ्फराबाद, गिलगित, पियोंन और पब्बी जैसे कुछ जगहों पर 13 नए आतंकी ट्रेनिंग कैम्प खोले हैं। कुछ ट्रेनिंग कैम्प लॉंचिंग पैड के पास हैं।
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तालिबान से लाए गए लोगों को भी यहां आतंकी ट्रेनिंग दी जा रही है। आईएसआई इन मासूम बच्चों को भविष्य में आतंकी बनाने लिए चीन और तुर्की के हथियार चलाने, बम बनाने, उसे चलाने, जीपीएस चलाने जैसे अन्य चीजों का प्रशिक्षण दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार आईएसआई अधिकारी, सेना के अधिकारी और कुछ आतंकी संगठनों के भी ट्रेंड आतंकी इस ट्रेनिंग कैम्प में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
| Tweet![]() |