पाकिस्तान खरीद रहा अंडरवॉटर क्राफ्ट
पाकिस्तान एक तरफ पाक की आवाम महंगाई की मार के कारण भूख से बिलख रहा है वहीं दूसरी ओर भारत में आतंकियों को घुसपैठ करा आतंकी हमले के लिए मोटी रकम पर अंडरवॉटर क्राफ्ट खरीद रहा है।
![]() पाकिस्तान खरीद रहा अंडरवॉटर क्राफ्ट (प्रतिकात्मक चित्र) |
कंगाली की किस्ती पर सवार पाकिस्तान अपने कंगाली का रोना रो रहा है। कर्ज लेकर आवाम का पेट भरने के बजाय आतंक के पौध को बड़ा करने के लिए हर काम करता है चाहे कीमत कुछ लगे। तभी तो पाकिस्तान आतंकियों के भरण पोषण और हथियार के लिए विश्व से लिए कर्ज को उन पर खर्च करता है। एक तरफ पाक की आवाम महंगाई की मार के कारण भूख से बिलख रहा है वहीं दूसरी ओर भारत में आतंकियों को घुसपैठ करा आतंकी हमले के लिए मोटी रकम पर अंडरवॉटर क्राफ्ट खरीद रहा है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन कर उनका सफाया कर रहे हैं। एलओसी पर कड़ी सख्ती के चलते आतंकी देश में घुसने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर घाटी में घटते आतंकियों की संख्या से परेशान है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान ने आतंकियों के घुसपैठ का एक नया प्लान तैयार किया है जिसके तहत वो पानी के जरिए भारत में आतंकियों को भेजने के जुगत पर काम करना शुरू कर दिया है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कई विदेशी कंपनियों से अपनी स्पेशल फोर्सेज के लिए छोटे अंडरवॉटर क्राफ्ट खरीद रहा है। यानी वो वाहन, जिन्हें पानी के भीतर संचालित किया जा सकता है। इन अंडरवॉटर क्राफ्ट की खास बात ये है कि यह 4 से 5 किलोमीटर की गहराई में भी आसानी से संचालित हो सकते हैं। ये वजन में हल्के हैं और इन पर 6 से 8 लोग सवार हो सकते हैं। इनका इस्तेमाल छोटे तकनीकी ऑपरेशंस के लिए किया जा सकता है।
खबर है कि पाकिस्तान अपनी स्पेशल फोर्सेज को मजबूत करने के नाम पर ये उपकरण खरीद रहा है लेकिन वास्तव में इसका इस्तेमाल आतंकियों को घुसपैठ कराने और जल मार्ग वाले शहरों में हमला कराने के लिए करेगा।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलीजेंस) इसका इस्तेमाल भारत में आतंकियों की घुसपैठ और आतंकी हमले कराने की तैयारी कर रहा है। यानी अब छोटी-बड़ी नदी और नालों के जरिए आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जाएगी।
खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकवादी भारत पाकिस्तान सीमा और एलओसी पर बने नालों और जल मार्ग की रेकी कर रहे हैं। यहां गोताखोरों की मदद लेकर या दूसरे तरीकों से आतंकियों को पानी के जरिए रास्ता पार कराया जाएगा।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की नेवी सेना और पाकिस्तान की थल सेना लश्कर समेत कई आतंकी गुटों को वॉटर कॉम्बैट ट्रेनिंग दे रही है। यानी इन्हें सिखाया जा रहा है कि समुद्र, नदी या फिर छोटे नालों के जरिए किस तरह घुसपैठ करनी है, ताकि आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके।
| Tweet![]() |