सेंट्रल विस्टा : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
Last Updated 30 Nov 2021 01:30:47 AM IST
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत सेंट्रल विस्टा परियोजना सहित निर्माण गतिविधियों से संबंधित मुद्दों पर अपना जवाब दे।
![]() उच्चतम न्यायालय |
याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह लगातार सेन्ट्रल विस्टा परियोजना पर कथित निर्माण को लेकर जोर देते रहे तो सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि केन्द्र को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया है।
पीठ ने अपने आदेश में कहा, विकास सिंह ने दिल्ली में निर्माण गतिविधियों के संबंध में कुछ मुद्दों को उठाया है, हम सॉलीसिटर जनरल को एक हलफनामा दायर करने या केंद्र सरकार के दायरे में आने वाले क्षेत्रों के बारे में निर्देश प्राप्त करने का निर्देश देते हैं।
| Tweet![]() |