ओमीक्रोन : अत्यधिक सतर्कता बरतें राज्य

Last Updated 29 Nov 2021 01:14:29 AM IST

केंद्र सरकार ने कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से निपटने के कोविड मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।


ओमीक्रोन : अत्यधिक सतर्कता बरतें राज्य

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को पत्र में कहा है कि ओमीक्रोन को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरती जानी चाहिए और कोविड मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

पत्र में कहा गया है कि ओमीक्रोन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय स्तर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार किया जाना चाहिए।

पत्र में कहा गया है कि सरकार ने अति जोखिम वाले दस देशों से आने वाले यात्रियों के संबंध में सतर्कता बरतने को कहा है।

इसके अतिरिक्त विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।

विदेश से आने वाले लोगों की कोविड जांच के नमूने तेजी से प्रयोगशाला भेजे जाने चाहिए। इसके अलावा सामान्य कोविड जांच में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए।

पत्र में कहा गया कि किसी भी भ्रम या गलत सूचना से निपटने के लिए स्थानीय स्तर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और स्थानीय स्तर नियमित प्रेस सम्मेलन किये जाने चाहिए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment