अमेजन पर रजिस्टर्ड मिलीं ऑनलाइन गांजा सप्लाई करने वाली 6 और कंपनियां

Last Updated 26 Nov 2021 11:38:11 PM IST

मध्य प्रदेश में भिंड पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमेजॅन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजे की आपूर्ति की जांच के दौरान, यह पाया गया कि बाबू टेक्स के अलावा (जो पहले आपूर्ति कर रही थी) अमेजॅन ई-कॉमर्स पोर्टल पर ऐसी छह और कंपनियां रजिस्टर्ड थीं, जो गांजा बेच रही थी।


अमेजॅन ई-कॉमर्स पोर्टल पर गांजा

पुलिस ने बताया कि ये कंपनियां 'स्टीविया सूखी पत्तियों' की आड़ गांजा सप्लाई कर रही थीं। ये कंपनियां 2 किलो गांजे के पैक की आपूर्ति उन्हीं खरीदारों को कर रही थीं, जिन्हें बाबू टेक्स ने प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति की थी।

पूरे मामले की जांच कर रही भिंड पुलिस ने पिछले हफ्ते अमेजन सेलर सर्विसेज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशकों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 38 के तहत आरोपी बनाया था।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि विशाखापत्तनम में, पुलिस ने हाल ही में मुख्य अपराधी श्री निवास राव को अमेजॅन के दो पिकअप बॉयज (सामान की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति) और एक अमेजॅन वैन चालक वेंकटेश्वर राव के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 किलो गांजा जब्त किया था।

कैट ने कहा था कि अमेजन के ई-पोर्टल के माध्यम से गांजे की बिक्री की खबरें एक बड़ा झटका और आंखें खोलने वाली रही हैं, क्योंकि इससे यह पता चलता है कि लाभ कमाने के लिए, ये कंपनियां निषिद्ध वस्तुओं की बिक्री सहित कुछ भी या सब कुछ कर सकती हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment