जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी की

Last Updated 25 Nov 2021 12:44:54 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए के सूत्रों ने कहा कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से एजेंसी ने शोपियां जिले के वाची और जैनापोरा इलाकों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली।


सूत्रों ने कहा, "ये तलाशी आतंकी फंडिंग मामले में एजेंसी द्वारा की जा रही जांच का हिस्सा हैं।"

इस सप्ताह की शुरुआत में, एनआईए ने एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को उनके कार्यालय और आवास पर तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने कहा कि एनआईए को ऐसे सबूत मिले हैं जो खुर्रम को प्रतिबंधित संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर्स से जोड़ते हैं।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment