राजौरी-पुंछ में आतंक विरोधी अभियान जारी
सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के जुड़वा जिले राजोरी तथा पुंछ के विभिन्न इलाकों में छापा मारकर आतंकवादियों के मददगार 5 ओजीडब्ल्यू यानी ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है।
![]() राजौरी-पुंछ में आतंक विरोधी अभियान जारी |
यह तमाम ओजीडब्लू पाक मूल के घुसपैठिए आतंकियों के सीधे संपर्क में बताए गए हैं। सूत्रों का कहना है आतंकियों के मददगार ऐसे करीब 20 लोग सुरक्षाबलों के राडार पर हैं और इनकी गिरफ्तारी की संख्या 12तक पहुंच सकती है।
गिरफ्तार किए गए पांचों ओजीडब्लू पाकिस्तानी मूल के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। इनकी गिरफ्तारी सुरक्षाबलों द्वारा जिला पुंछ के मेंढर के घने एवं भौगोलिक स्थिति से दुष्कर घने जंगल भट्टा धूलिया में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान के दौरान की गई है।
मालूम हो कि इस घने जंगल में आतंकियों खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक अफसर समेत 3 जवानों की शहादत हो चुकी है। इसी इसी प्रकार पुंछ जिले के ही सूरनकोट के घने जंगल चारमेड़ में भी एक अफसर समेत 5 जवानों की शहादत हो चुकी है। यह शहादतें क्रमश 11 तथा 14 अक्टूबर को हुई। आतंकियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे लंबा अभियान है। सूत्रों के मुताबिक आज तीसवें दिन भी आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।
इस अभियान का दायरा अब जिला राजोरी के थन्ना मंडी के पंगई तथा खबलान इलाके तक फैल गया। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों पर यूएपीए के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। यह तमाम ओजीडब्लू सरहद पार से घातक एंव बडे हथियारों से लैस विदेशी आतंकियों को पीर पंजाल पहाड़ी श्रृंखला पर मूवमेंट को लेकर मदद करते थे। इनके नाम मोहम्मद राउफ, वजीर हुसैन, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद लतीफ है।
सूत्रों का कहना है कि पाक के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर की दिशा में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण शिविरों तथा सरहद से सटे लॉन्चिंग पैड के जरिए विदेशी मूल के आतंकियों ने यहां घुसपैठ की थी। गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के इन मददगार ओजीडब्लू से सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है बताया गया है कि इनसे की गई पूछताछ से कई अहम जानकारियां मिली है जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से अभी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
बताया गया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यहां के घने जंगलों में आतंकियों के कई ग्रुप छिपे हुए हैं जिनके पास बड़े एवं घातक हथियार हैं। यह भी बताया गया कि कई घुसपैठी विदेशी मूल के आतंकी दक्षिण कश्मीर की ओर रु ख कर चुके हैं। इस बाबत घाटी स्थित खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। इस साल इस लंबे चले आतंक विरोधी अभियान से पहले सुरक्षा बल नौ आतंकियों को ठिकाने लगा चुके हैं।
| Tweet![]() |