कांग्रेस से गठबंधन अनुपयोगी : लालू
Last Updated 25 Oct 2021 03:28:05 AM IST
राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोला।
![]() राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव |
उन्होंने एक सहयोगी के रूप में पार्टी की उपयोगिता पर सवाल उठाया।
लालू से जब पूछा गया कि विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी राष्ट्रीय दल को एक सीट नहीं दे रही है तो ऐसे में क्या इसे एक तरह से गठबंधन में टूट के तौर पर देखा जाए, उन्होंने पलटकर पूछा, क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन?
उन्होंने कहा, क्या हमें एक सीट (कांग्रेस को) हारने के लिए देनी चाहिए?
जिससे वह अपनी जमानत भी गंवा सके? उन्होंने कांग्रेस नेता भक्त चरण दास का भी उपहास किया जो पार्टी के बिहार प्रभारी हैं।
| Tweet![]() |