राष्ट्रवादी नेता हैं अमरिंदर सिंह, भाजपा हर राष्ट्रवादी दल के साथ गठबंधन को है तैयार- पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम

Last Updated 20 Oct 2021 08:24:44 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बनने वाले नए राजनीतिक दल के साथ भाजपा गठबंधन करने को तैयार है लेकिन इसे लेकर ठोस बातचीत अमरिंदर सिंह द्वारा नए राजनीतिक दल के गठन के बाद ही होगी।




पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह द्वारा नए राजनीतिक दल बनाने के ऐलान और भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना पर आईएएनएस द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि अमरिंदर सिंह एक राष्ट्रवादी नेता हैं और भाजपा के दरवाजे सभी राष्ट्रवादी दलों और व्यक्तियों के लिए खुले हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को अमरिंदर सिंह के हवाले से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने सिलसिलेवार कई ट्वीट करके कहा था , पंजाब के भविष्य के लिए लड़ाई जारी है। जल्द ही पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा, जिसमें हमारे किसान भी शामिल हैं। वे एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

रवीन ठुकराल ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना जताते हुए लिखा था, अगर किसानों के प्रदर्शन का समाधान उनके हित में किया जाता है तो 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ सीटों पर तालमेल होने की उम्मीद है।

अमरिंदर सिंह के इस बयान पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए पंजाब भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार तो किसानों के हित में ही काम कर रही है। हम किसानों के भले के लिए कोई भी सम्मानजनक मांग मानने को तैयार हैं और इसलिए तो सरकार ने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से बातचीत भी की थी। लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि इन कृषि विधेयकों को संसद द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही पारित किया गया है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान दुष्यंत गौतम ने यह भी कहा कि जब अमरिंदर सिंह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना लेंगे तब हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में इन तमाम मुद्दों पर उनसे चर्चा की जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment