जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों को किया आगाह, पुंछ में ऑपरेशन एरिया से रहें दूर

Last Updated 19 Oct 2021 07:04:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्र की ओर नहीं जाने को लेकर आगाह किया है, जहां पिछले 8 दिनों से सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।


जम्मू-कश्मीर पुलिस

पुलिस ने पुंछ के बहतधुरियन इलाके की मस्जिदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से अपील की कि वे जंगल की ओर न जाएं और अपने पशुओं को अपने परिसर के अंदर रखें।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ये घोषणाएं तब की गईं हैं, जब कुछ लोगों को इलाके में चल रही मुठभेड़ के बीच पशुओं के साथ जंगल की ओर बढ़ते देखा गया।"

अधिकारी ने कहा, "लोग किसी भी समय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं और हम चौबीसों घंटे जनता की सेवा में हैं। हम उनकी जरूरत की किसी भी चीज की होम डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे।"

पुलिस इस बात से सहमत नहीं है कि ये घोषणाएं इसलिए की जा रही हैं, क्योंकि सेना जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े हमले की तैयारी कर रही है।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ आठ दिन तक चले अभियान में छह आतंकवादी मारे गए हैं।

इस ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत नौ जवान भी शहीद हुए हैं।

सेना प्रमुख, एम. एम. नरवणे ने मंगलवार को वरिष्ठ फील्ड कमांडरों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment