एस जयशंकर रविवार को इस्राइल की यात्रा पर होंगे रवाना

Last Updated 17 Oct 2021 06:01:57 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर 17 अक्टूबर से पांच दिवसीय यात्रा पर इस्राइल जाएंगे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।


एस जयशंकर

विदेश मंत्रालय के अनुसार जयशंकर इस्राइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंतण्रपर जा रहे हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह पहली इस्राइल यात्रा है। इस दौरान वे अपने इस्राइली समकक्ष येर लेपिड के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

इस्राइल में नेफ्ताली बेनेट की सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति इसाक हजरेग, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट तथा वहां की संसद नेसेट के स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे।

भारत और इस्राइल ने जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामरिक गठजोड़ में बदला था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment