पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को हुआ डेंगू, तबीयत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार : AIIMS

Last Updated 16 Oct 2021 01:59:00 PM IST

एम्स के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डेंगू हो गया है, लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।


अधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के प्लेटलेट्स बढ़ रहे हैं और वह अब खतरे से बाहर हैं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार शाम एम्स में भर्ती कराया गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ नीतीश नायक के मार्गदर्शन में डॉक्टरों की एक टीम पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रही है।

उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया था और कमजोरी महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था।

सिंह ने इस साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment