पवार ने 22 जून को बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक, आज पीके से मुलाकात

Last Updated 21 Jun 2021 05:02:02 PM IST

जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री की बैठक से पहले दिल्ली में विपक्षी नेताओं की मंगलवार शाम चार बजे शरद पवार के आवास पर बैठक होने वाली है।


पवार ने मंगलवार को बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक, आज पीके से मुलाकात

इस बैठक से पहले, शरद पवार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से दस दिनों में दूसरी बार मुलाकात की। चर्चा यह है कि किशोर-पवार की मुलाकात अगले आम चुनावों के मद्देनजर और समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करने के उद्देश्य से बड़ी योजना का हिस्सा हो सकती है।

हालांकि विपक्षी दलों की बैठक का एजेंडा स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री की बैठक की पृष्ठभूमि में है। 15 विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया गया है, लेकिन उनमें से कुछ ने अब तक भागीदारी की पुष्टि की है। कांग्रेस ने अभी तक बैठक के लिए हां नहीं कहा है।



यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस बैठक में शामिल होगी या नहीं। सोमवार दोपहर तक कांग्रेस की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई लेकिन 7 दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।

विपक्षी दलों की बैठक से पहले एनसीपी ने मंगलवार सुबह अपने ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment