पूर्वी लद्दाख में टकराव के सभी बिन्दुओं से हो सैनिकों की पूर्ण वापसी : भारत
भारत ने भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनाव कम करने का मार्ग प्रशस्त करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता की पूर्ण बहाली सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी लद्दाख में टकराव के शेष बिन्दुओं से सैनिकों की पूर्ण वापसी की प्रक्रिया को पूरा करने का एक बार फिर आह्वान किया।
![]() विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (File photo) |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक संवाददाता सम्मेलन में सैन्य और राजनयिक वार्ता के पिछले चरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुरूप लंबित मुद्दों का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता पर सहमत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बार-बार जोर देकर कहा है कि अन्य क्षेत्रों से सैनिकों की पूर्ण वापसी दोनों पक्षों के बलों के बीच तनाव कम करने का मार्ग प्रशस्त करेगी तथा शांति एवं स्थिरता की पूर्ण बहाली सुनिश्चित करेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को संभव बनाएगी।’’
बागची सीमा गतिरोध पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत के स्तर से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
दोनों पक्षों के बीच कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता गत नौ अप्रैल को हुई थी, जबकि कार्यकारी सलाह एवं समन्वय तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत राजनयिक स्तर की पिछले दौर की वार्ता गत 12 मार्च को हुई थी।
बागची ने कहा, ‘‘इन बैठकों के दौरान दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुरूप लंबित मुद्दों का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता पर सहमत हुए।’’
भारतीय नागरिकों के लिए दरवाजे खोले चीन
भारत ने चीन से अनुरोध किया कि वह चीनी संस्थानों में रोजगार एवं शिक्षा के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों को आवागमन की अनुमति दे और जल्द से जल्द वीसा प्रदान करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान में चीनी नागरिकों सहित चीन से लोग भारत आ सकते हैं जबकि इस समय सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। जबकि भारतीय नागरिकों के लिए गत वर्ष नवंबर से चीन जाना संभव नहीं है क्योंकि चीन सरकार सभी वर्तमान वीसा निलंबित कर चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष मार्च में चीनी दूतावास ने एक अधिसूचना जारी करके कहा था कि उन्हीं लोगों को वीसा दिया जाएगा जो चीनी टीका लगवाएंगे। समझा जाता है कि कई भारतीय नागरिकों ने उसी प्रकार से चीनी टीका लगवा कर चीन के वीसा के लिए आवेदन किया है लेकिन उन्हें अब तक वीसा जारी नहीं किया गया है। चूंकि इन भारतीय नागरिकों ने चीन की शर्त का पालन किया है, हमें उम्मीद है कि चीनी दूतावास उन्हें शीघ ही वीसा प्रदान करेगा।
श्री बागची ने कहा कि सरकार भारतीय नागरिकों खासकर चीन में पढ़ने वाले छात्रों को चीन की यात्रा की अनुमति जल्द से जल्द दिये जाने के लिए चीन सरकार के संपर्क में है। हम मानते हैं कि कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की जरूरत है। पर यह भी उतना ही आवश्यक है कि दो तरफा आवागमन शुरू होना चाहिए क्योंकि चीनी नागरिकों को भारत में आवागमन की अनुमति है।
| Tweet![]() |