कोरोना महामारी को लेकर 7 जून को शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोदी
कोरोना की दूसरी लहर के कुछ कम होने के बीच 20 अप्रैल के बाद दूसरी बार आज शाम पांच बजे राष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) |
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
ट्वीट में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जून को शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की सुनामी बनकर आयी दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इस दौरान लाखों लोगों की जान गयी थी।
अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, जिससे राज्यों ने आंशिक कर्फ्यू में छूट देना शुरू किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री जनता से अनलॉक के दौरान भी सावधानियां बरतने की अपील कर सकते हैं। इस दौरान तीसरी लहर की आशंका से भी वह जनता को सावधान कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी लहर के दौरान इससे पूर्व 20 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने राज्यों से लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की अपील की थी।
हालांकि, लगातार बढ़ रहे मामलों और ऑक्सीजन संकट, आईसीयू बेडों की कमी आदि के कारण राज्यों को आंशिक लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा। मई के आखिरी दिनों से देश में कोरोना के मामले नियंत्रित होते दिखे हैं। अब अस्पतालों में आईसीयू बेडों को लेकर पहले की तरह मारामारी नहीं है।
पहले जहां देश में तीन से चार लाख रोज केस आते थे, अब घटकर करीब एक लाख केस डेली आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के कुल 1,00,636 नए मामले दर्ज हुए। इस वक्त देश में 2,89,09,975 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
| Tweet![]() |