गुजरात के लिए एक हजार करोड़, महाराष्ट्र के साथ भेदभाव: राकांपा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने ताउते तूफान से हुए नुकसान के मद्देनजर सहायता राशि स्वीकृत करने में महाराष्ट्र के कोंकण के लोगों के साथ अन्याय किया है जबकि उसने तूफान प्रभावित गुजरात के लिए एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है।
![]() राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे |
श्री तापसे ने एक बयान में कहा कि दो दिन पहले आये चक्रवाती तूफान से केरल, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में जान-माल का नुकसान हुआ है। इससे महाराष्ट्र का कोंकण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और नागरिकों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कल हवाई सर्वेक्षण के दौरान गुजरात के पुनर्वास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की लेकिन उन्हें महाराष्ट्र में हुई क्षति उन्हें नजर नहीं आयी। मोदी सरकार ने कोंकण के लोगों के साथ अन्याय किया है।
राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से राज्यों के बीच भेदभाव करने की उम्मीद नहीं है। वास्तव में यह उम्मीद की जा रही थी कि श्री मोदी चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी राज्यों को राहत प्रदान करेंगे, लेकिन भाजपा सरकार की यह कार्यप्रणाली रही है कि जहां भी उनकी सरकार है, वहां मदद दी जाए। महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी मजबूती से किसानों और कोंकण क्षेत्र के नागरिकों के साथ खड़ी है।
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले साल चक्रवाती तूफान निसर्ग ने कोंकण में तबाई मचाई थी लेकिन केंद्र द्वारा वहां के लिए प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता बहुत ही कम थी।
Last year, Nisarga cyclone devastated Konkan but the financial assistance by Centre was meagre. Now, 6 other states have had losses due to Tauktae (Konkan in MH and Goa being badly hit) - yet no assistance to anyone but GJ!@BJP4India or BJP'Only'4Gujarat? https://t.co/NbiUfyBxCX
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) May 20, 2021
उन्होंने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान के कारण महाराष्ट्र में कोंकण सहित छह अन्य राज्यों में भारी नुकसान हुआ है और गोवा बुरी तरह प्रभावित हुआ है, फिर भी गुजरात को छोड़कर किसी को कोई सहायता नहीं दी गयी है। जहां प्रधानमंत्री ने कल अपने हवाई सर्वेक्षण के दौरान 1,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।
| Tweet![]() |