जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, 6 ग्रेनेड बरामद

Last Updated 20 May 2021 03:53:48 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से छह जिंदा ग्रेनेड बरामद किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के मुख्य बाजार में एक विशेष जांच चौकी स्थापित की गई है।

चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों ने तलाशी दल को देखकर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन उनका तेजी से पीछा किया गया और उन्हें पकड़ लिया गया।

उनकी पहचान जहांगीर अहमद हाजम और अब्दुल हमीद हाजम के रूप में हुई है, जो दोनों खावरपारा तंगधार के निवासी हैं।

पुलिस ने कहा, तलाशी के दौरान उनके पास से छह जिंदा ग्रेनेड समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment