राहुल ने गंगा किनारे रेत में दबे शवों को लेकर ने केंद्र पर साधा निशाना
Last Updated 20 May 2021 02:31:05 PM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गंगा नदी के किनारे रेत में दबे शवों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी की 'व्यवस्था' का सिर उसी रेत में दफन है।
![]() कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी |
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "गंगा नदी के किनारे दिखाई देने वाले हर शव के कपड़े कहते हैं कि मोदी की व्यवस्था का सिर उसी रेत में दब गया है।"
प्रधानमंत्री पर उनका हमला उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा नदी के तट पर कई शवों के दबे होने के बाद हुआ, जबकि उनमें से कई को नदी में तैरते हुए भी देखा गया था।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में अधजले और क्षत-विक्षत शवों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं।
गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2021
कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!
| Tweet![]() |