ताउते की तबाही: P305 पर मौजूद लोगों में से 37 की मौत, 38 अब भी लापता, चौथे दिन भी तलाशी मुहिम जारी

Last Updated 20 May 2021 12:01:18 PM IST

चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से अरब सागर में चार दिन पहले डूबे बार्ज पर मौजूद लोगों में से 38 अब भी लापता हैं और हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।


P305: चौथे दिन भी तलाशी मुहिम जारी, 38 अब भी लापता

लापता लोगों को खोजने के लिए घने अंधेरे के बीच सर्चलाइट की मदद से नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान रात भर चला। हालांकि और लोगों के जीवित बचे होने की संभावना बृहस्पतिवार तक क्षीण हो चुकी थी।

 

उल्लेखनीय है कि बार्ज पी305 चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर सोमवार को डूब गया था।

नौसेना ने बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर तैनात किए और हवाई मार्ग से तलाश एवं बचाव अभियान चलाया. पी305 पर मौजूद रहे लोगों में से कम से कम 37 लोगों की मौत हो चुकी है, 38 लोग अब भी लापता हैं।अब तक मिले 37 शवों को भारतीय नौसेना के जहाजों द्वारा मुंबई लाया गया है जो पिछले 72 घंटों से साहसी बचाव मिशन पर गए थे।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार देर रात बॉम्बे हाई फील्ड्स में और उसके आसपास चक्रवात तौकते की वजह से ओएनजीसी के जहाजों के फंसे होने की घटनाओं के क्रम की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया।

द एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड (एआईएल), जिसने बार्ज को अनुबंधित किया था, उसने घटनाओं पर खेद व्यक्त किया और कहा कि '' हमारा तत्काल ध्यान शेष लापता कर्मियों को प्राथमिकता पर ढूंढने और बचाने पर है।''

एआईएल ने कहा, "हमारे लोगों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम जानते हैं कि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई कुछ भी नहीं कर सकता है, लेकिन हम वित्तीय सहायता सहित अपना पूरा समर्थन देंगे।

बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना के जवानों ने बार्ज पी305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है, दो लोगों को 'टगबोट' वारप्रदा से बचाया गया है।

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना के पोत आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता बुधवार को लोगों के शव लेकर मुंबई पहुंचे।

 

भाषा/आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment