कांग्रेस की सौम्या ने बनाए टूलकिट

Last Updated 20 May 2021 09:22:49 AM IST

भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि इस कथित टूलकिट की रचनाकार कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा हैं जो विपक्षी पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से संबद्ध हैं।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

इससे पूर्व कल भाजपा ने कोरोना काल में राजनीतिक लाभ के लिए टूलकिट तैयार करने और इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने दावे के पक्ष में सौम्या वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा गौड़ा के साथ उनकी कुछ तस्वीरें साझा कीं। साथ ही उन्होंने टूलकिट के स्रेत से संबंधित एक दस्तावेज भी जारी किया और ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने कल पूछा था कि टूलकिट किसने तैयार किया है? कृपया इस पेपर की सामग्री देखिए, इसे लिखा है सौम्या वर्मा ने।’

सफल नहीं होगी साजिश : कांग्रेस
कांग्रेस ने कथित टूलकिट मामले को लेकर बुधवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के ‘फर्जी प्रबंधकों’ की यह ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी। यह सरकार की ‘विफलता’ से ध्यान भटकाने की कोशिश भर है।
 
पार्टी ने यह दावा भी किया कि फर्जी टूलकिट तैयार करने की जालसाजी के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा प्रवक्ता संबित पात्रा को जेल जाना पड़ सकता है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment