Coronavirus: देश में 24 घंटे में 47 हजार से ज्‍यादा नए केस, 275 लोगों की मौत

Last Updated 24 Mar 2021 11:00:26 AM IST

देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 3,68,457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है।      

कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है जो करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है।       

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 47,905 नए मामले दर्ज किए गए थे।      

आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढकर 1,12,05,160 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है।    

मराठवाड़ा में कोरोना के 4,831 नये मामले, 51 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेा में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,831 नये मामले सामने आये और 51 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment