पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र की हत्या : वी नारायणसामी

Last Updated 24 Feb 2021 09:24:48 PM IST

पुडुचेरी के निवर्तमान मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी ने बुधवार को केंद्रशासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की खबर पर नाराजगी जताई।


पुडुचेरी के निवर्तमान मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी (file photo)

 "पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करना लोकतंत्र की हत्या है," उन्होंने टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि नामित विधायकों का उपयोग मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने के लिए किया गया और पुडुचेरी की जनता अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को उचित जवाब देगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उपराज्यपाल की सिफारिश के आधार पर पुडुचेरी विधानसभा को भंग करने को मंजूरी दे दी।



कांग्रेस ने दक्षिण में अपनी एकमात्र सरकार खो दी क्योंकि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने से पहले कांग्रेस नीत सरकार गिर गई। इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया।

नारायणसामी और उनके विधायकों द्वारा वाकआउट के बाद स्पीकर वीपी शिवकोझुंडू ने घोषणा की थी कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है।

बाद में, नारायणसामी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर टी. सौंदराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

आईएएनएस
पुडुचेरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment