इंडिया को हेल्‍दी बनाने के लिए 4 फॉर्मूलों पर काम कर रही है सरकार: PM मोदी

Last Updated 23 Feb 2021 12:24:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस समय देश की जनता को स्वस्थ्य रखने के लिए 4 मोर्चों पर काम कर रही है।




मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य सेवा के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपना रही है, जिसके तहत केवल उपचार ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।  मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र के बजट प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया बजट अब असाधारण है और यह इस क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।      

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने और इसकी सुलभता को अगले स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढाया जा रहा है।      

उन्होंने कहा कि भारत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सरकार चार मोर्चों पर एकसाथ काम कर रही है-बीमारी की रोकथाम एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य सेवा संबंधी बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता एवं मात्रा में बढोतरी और समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड में काम करना।      

मोदी ने कहा कि दुनिया ने कोविड-19 वैिक महामारी के दौरान भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की ताकत को देखा है और इस क्षेत्र में भारत का सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारतीय चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों की मांग दुनिया भर में बढेगी।      

मोदी ने कहा कि देश को भारत निर्मित टीकों की बढती मांग के लिए तैयार रहना चाहिए।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment