‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक: अमित शाह

Last Updated 16 Jan 2021 01:37:26 PM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को अभूतपूर्व उपलब्धि करार देते हुए आज कहा कि‘मेड इन इंडिया’वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक हैं।


अमित शाह (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत किये जाने के बाद शाह ने ट्विट कर कहा, ‘‘देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है।’’

कोरोना महामारी पर मानवता की जीत में भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है।

 

इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है। यह विपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है। सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। ’’

स्वदेशी वैक्सीन को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है। यह‘मेड इन इंडिया’वैक्सीन इसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक हैं। इस ऐतिहासिक दिन पर मैं हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।’’ 

भारत में आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। पहले दिन देश भर में तीन हजार से भी अधिक स्थानों पर करीब 100 लाभार्थियों को यह टीका लगाया जायेगा।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment