किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग

Last Updated 05 Dec 2020 11:01:44 AM IST

किसानों के आंदोलन के मद्देनजर आज (शनिवार को) दोपहर 2 बजे से विज्ञान भवन में किसानों की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।


किसानों का प्रदर्शन (फाइल फोटो)

इसमें किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए नेताओं के बीच मंथन चल रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक मे मौजूद हैं।

आज की बैठक के निर्णायक होने की सरकार को उम्मीद है।

कृषि सुधार कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत होगी जबकि किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान कर दबाव बढ़ा दिया है।

किसान संगठनों ने कहा है कि तीन नए कृषि कानून को रद्द नहीं किया गया तो आठ दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसान संगठनों को आंदोलन का रास्ता छोड़ कर बातचीत से समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत बंद भी किया जाता है तो बातचीत से ही रास्ता निकल सकता है।

पिछले दस दिन से राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे इस आंदोलन की सफलता को देखते हुए अन्य राज्यों में भी आन्दोलन शुरू हो गया है या राज्यों की ओर से किसानों का समर्थन किया गया है।

आईएएनएस/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment