किसान आन्दोलन में कूदे PM जस्टिन ट्रूडो को भारत ने दी नसीहत, कहा- आंतरिक मामलों में दखल ना दे कनाडा

Last Updated 01 Dec 2020 03:59:11 PM IST

भारत ने कनाडा के नेताओं द्वारा किसानों से संबंधित मुद्दे पर की गई टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारत ने कहा है कि ये उसका आंतरिक मामला है।


भारत ने इन्हें ‘‘भ्रामक सूचनाओं’’ पर आधारित और ‘‘अनुचित’’ बताया क्योंकि यह मामला एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित है।      

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित कुछ ऐसी टिप्पणियों को देखा है जो भ्रामक सूचनाओं पर आधारित है। इस तरह की टिप्पणियां अनुचित हैं, खासकर जब वे एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित हों।’’      

मंत्रालय ने एक संदेश में कहा, ‘‘बेहतर है कि कूटनीतिक बातचीत राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं की जाये।’’      

ट्रूडो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई एक वीडियो में कहा है, ‘‘हालात बेहद चिंताजनक हैं और हम परिवार तथा दोस्तों को लेकर परेशान हैं। हमें पता है कि यह कई लोगों के लिए सच्चाई है। आपको याद दिला दूं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बातचीत में विश्वास करते हैं। हमने भारतीय अधिकारियों के सामने अपनी चिंताएं रखी हैं।’’

इस मुद्दे पर अपने विचार रखने वाले भारत के बाहर विश्व के वह पहले नेता हैं।

आप ने ट्रूडो के बयान को ‘‘अनपेक्षित एवं अवांछनीय’’ करार दिया

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारत में किसानों के प्रदर्शन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को मंगलवार को ‘‘अनपेक्षित एवं अवांछनीय’’ करार दिया।  चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘‘हम भाजपा सरकार से अपील करते हैं कि वह किसानों की मांगें स्वीकार करे और मामले को तत्काल सुलझाए, लेकिन यह भारत का आंतरिक मामला है। आप का मानना है कि अन्य देशों के निर्वाचित प्रमुखों का हस्तक्षेप एवं टिप्पणी अनपेक्षित एवं अवांछनीय है। भारत अपने घरेलू मामलों से निपटने में सक्षम है।’’

नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा।  भारत सरकार ने प्रदर्शन कर रहे सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को एक बैठक बुलाई है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment